राजनीति महत्वपूर्ण है लेकिन आपकी मित्रता से महत्वपूर्ण नहीं है।

राजनीति महत्वपूर्ण है
लेकिन आपकी मित्रता से महत्वपूर्ण नहीं है।

कहां रह गये ‌हम हिंदी कविता Hindi poetry

चलें थे इश्क को अजमाने
अचानक पैर क्यूं गये थम,
बहुत-सी झेली मुश्किलें
बहुत-से मिलें ग़म,
सोचते हैं अक्सर कौन-से चक्कर में
कब और कहां रह गये ‌हम।

सिवा तुम्हारे Hindi poetry #Shiva tumhare sayri शायरी ‌शॉर्ट हिन्दी poetry

नहीं लगती है किसी मरज की दवा हमारे,
जीने का ना कोई मक़सद ‌सिवा तुम्हारे।
दिख जाते हों एक नजर तो खिल जाते हैं दिल हमारे,
बैचेनी सी रहती है दिल में बिना तुम्हारे,
क्या दवा है इस मरज की कौन जाने सिवा तुम्हारे।