राजनीति महत्वपूर्ण है
लेकिन आपकी मित्रता से महत्वपूर्ण नहीं है।
Tag: #कविता #poetry #hindi poetry #love shayri #शायरी #dating Apps #dating Apps ke Jhamele
आसमाँ देखते रहे हिंदी कविता Hindi poetry
उठी उसकी डोली जिस दिन
हम एक नजर ताकते रहे,
छलक कर आंसू गिर न जाए धरती पर
हम आसमाँ देखते रहे।
कहां रह गये हम हिंदी कविता Hindi poetry
चलें थे इश्क को अजमाने
अचानक पैर क्यूं गये थम,
बहुत-सी झेली मुश्किलें
बहुत-से मिलें ग़म,
सोचते हैं अक्सर कौन-से चक्कर में
कब और कहां रह गये हम।
Dating Apps के झमेले
छिड़ी है जंग आशिकों में
जिस्म की खुशबू लेने की,
फस गये है बेचारे
Dating Apps के झमेले में।
कहा समय है मोहब्बत का
दिललगी दिखाने का,
ना कुछ सोचा ना कुछ समझा
कूद पड़े हैं इस मेले में।
कहा बचीं है लड़कियां
शादी बियाह वाले खेल में,
फस गये है बेचारे
Dating Apps के झमेले में।
खूब बनाते हैं profile उछल उछल के
कोई गेंद आ जाये उनके पाले में,
रोज डालते हैं तस्वीरें
एक दूसरे को फसाने में।
ना बचीं पुस्तकें ना फोटो है
पंडित जी के झोले में,
फस गये है बेचारे
Dating Apps के झमेले में।