आसमाँ देखते रहे हिंदी कविता Hindi poetry

उठी उसकी डोली ‌जिस‌ दिन
हम एक नजर ताकते रहे,
छलक कर आंसू गिर न जाए धरती पर
हम आसमाँ देखते रहे।

कहां रह गये ‌हम हिंदी कविता Hindi poetry

चलें थे इश्क को अजमाने
अचानक पैर क्यूं गये थम,
बहुत-सी झेली मुश्किलें
बहुत-से मिलें ग़म,
सोचते हैं अक्सर कौन-से चक्कर में
कब और कहां रह गये ‌हम।

प्यार में रातें हिंदी कविता Hindi poetry pyar me rate night’s in the love

वो प्यारी प्यारी बातें
छुप छुप कर मिलने वाली
वो खूबसूरत मुलाकातें,
नींद न आने वाली
प्यार में बैचेनी की रातें,

ढलती धूप के संग Hindi poetry Dhalti Dhoop ke Sang

तुम होते तो
अलग होते जिन्दगी के रंग,
बिना तुम्हारे ख़ोज रहा हूं
जीने के ढंग,
अलग मज़े थे उस दौर के
जो दिन जिये तुम्हारे संग,
रोज कोसता हूं उस दिन को
मन में उठी थी जिस दिन उमंग,
खिल रहा था चेहरा तेरा
मेरे चेहरे का था फीका रंग,
रोज देखता हूं रास्ते
कहीं लौट आओ ‌ढलती धूप के संग।

मेरी पहली मोहब्बत love poetry #hindi poetry

मेरी पहली मोहब्बत

अजीब सा अहसास था वो
अजीब सी खिली थी तबियत,
आंखों में चमक थी मेरे
ऐसी थी मेरी पहली मोहब्बत।