छिड़ी है जंग आशिकों में
जिस्म की खुशबू लेने की,
फस गये है बेचारे
Dating Apps के झमेले में।
कहा समय है मोहब्बत का
दिललगी दिखाने का,
ना कुछ सोचा ना कुछ समझा
कूद पड़े हैं इस मेले में।
कहा बचीं है लड़कियां
शादी बियाह वाले खेल में,
फस गये है बेचारे
Dating Apps के झमेले में।
खूब बनाते हैं profile उछल उछल के
कोई गेंद आ जाये उनके पाले में,
रोज डालते हैं तस्वीरें
एक दूसरे को फसाने में।
ना बचीं पुस्तकें ना फोटो है
पंडित जी के झोले में,
फस गये है बेचारे
Dating Apps के झमेले में।